VIDEO : मतदाता जागरूकता को 5 हजार लोगों ने बनाई 4 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला
मतदाताओं में मतदान के प्रति अलख जगाने के उद्देश्य से भरतपुर में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं. गुरूवार को भरतपुर कलेक्ट्रेट से हीरादास चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मानव श्रृंखला का जिला निर्वाचन अधिकारी आरुषि मलिक ने खुली जीप में सवार होकर निरीक्षण किया. करीब 4 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के करीब 5 हजार मतदाताओं ने सहभागिता निभाई. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर आगामी 6 मई को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई. राष्ट्र को मजबूत करने के लिए बेहतर सरकार चुनने में अपना योगदान निभाने का आह्वान किया गया. प्रशासन का अनुमान है कि इस लोकसभा चुनाव में संभवतः यह सबसे लंबी मानव श्रृंखला रही. निर्वाचन आयोग वह सारे माध्यम अपना रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े.
कोई टिप्पणी नहीं