VIDEO : तमंचे पर धमाल का वायरल वीडियो बना पुलिस के लिए चुनौती

चूरू जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे पर धमाल नाम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव राणासर का बताया गया है. इस वीडियो में होली के धुलंडी के दिन तीनों युवक हाथ में पिस्टल लेकर शराब के नशे में हरियाणवी गीत पर थिरक रहे हैं. इसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चर्चा है कि यह तीनों अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले बदमाश हैं, इनके डर से वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति इनका विरोध नहीं कर पाया. जिस समय यह नशे में तमंचे लहरा रहे थे, उस दौरान वहां कई बच्चे भी वीडियो में दिख रहे हैं. नशे में धुत इन आरोपियों की पहचान भी ग्रामीणों ने पुलिस को बताई है. इनमें एक का पिता चूरू पुलिस में कांस्टेबल बताया जा रहा है. इस शख्स का बहुचर्चित महेन्द्र गोदारा हत्याकांड में भी नाम आया था. बहरहाल इतने दिनों से वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. दूसरी ओर इस वीडियो को वायरल करने वाले ग्रामीण इस वक्त भारी दहशत में हैं कि कहीं पुलिस के पकड़ने से पहले यह बदमाश उनपर हमला ना कर दें.

कोई टिप्पणी नहीं