VIDEO: एटीएम लूट के बदमाशों को पकड़ने को हुई मुठभेड़ निकली मॉक ड्रिल
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्स डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा दौसा पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान सुबह सेरेमोनियल परेड का भी आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन एडीजी ने किया. पुलिस लाइन में अधिकारियों की ड्रिल भी की गई. इसमें क्राइम सीन का प्रदर्शन किया. एक सीन बनाया गया कि मानो किसी भी हत्या जैसी वारदात हो जाती है तो उसके बाद पुलिस किस तरह की प्रक्रिया अपनाती है. उसमें क्या सुधार करने की आवश्यकता है, इस बारे में एडीजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद दौसा पुलिस लाइन में एटीएम लूट कर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए एक मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां बदमाशों की गाड़ियों के पीछे दौड़ती हुई नजर आईं. नाकेबंदी करके बदमाशों की गाड़ी को रुकवाया और चार बदमाशों को पकड़ा. इस ड्रिल में भी आवश्यक सुधार लाने के लिए एडीजी ने दौसा पुलिस केअधिकारियों एवं जवानों को दिशा निर्देश दिए. इसके बाद दौसा पुलिस लाइन में एक संपर्क सभा का आयोजन किया गया जिसमें एडीजी ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान किए जाने का आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण और क्राइम मीटिंग का भी आयोजन किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं