
सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. जयपुर रेलवे स्टेशन से अजमेर के लिए डेमू ट्रेन की शुरुआत की गई. इस डेमू ट्रेन को रामचरण बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. रामचरण बोहरा ने कहा कि इस डेमू ट्रेन से जयपुर से अजमेर के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. किसानों और दूध का काम करने वाले यात्रियों की ओर से इस ट्रेन की लम्बे समय से मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विकास कार्य किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में राजस्थान में ट्रेनों का सबसे अधिक स्टॉपेज किया गया है, जिससे यात्रियों को बहुत सुविधा मिल रही है. उन्होंने बताया कि जयपुर से शिरडी के लिए भी जल्द ट्रेन शुरू की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं