जेडीए ने आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए निकाली फ्लैटों व भूखंडों की लॉटरी

आर्थिक तौर पर कमजोर और अल्प मध्यम वर्ग के लिए आरक्षित किए गए फ्लैटो और भूखंडों की बुधवार को लॉटरी निकाली गई. जयपुर विकास प्राधिकरण ( जेडीए) के नागरिक सेवा केन्द्र में भूखंडो और फ्लैटों की लॉटरी जेडीए की सचिव अर्चना सिंह ने निकाली. लॉटरी निकालने के समय आवेदनकर्ता भी मौजूद रहे. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह लॉटरी निकाली गई है. जिसमें 1127 फ्लैट्स और 146 भूखंडों के लिए कुल 3649 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिन लोगों की लॉटरी निकल रही थी उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही थी.

कोई टिप्पणी नहीं