नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर निकला पथ संचलन, निकली झांकी

चूरू जिले के रतनगढ़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आदर्श शिक्षण संस्थानों की ओर से बुधवार को पथ संचालन निकाला गया. उद्घोष के साथ कदम से कदम मिलाते हुए विद्यार्थी मुख्य मार्गों से गुजरे. घंटाघर कर पास दो स्कूलों के पथ संचलन का संगम हुआ. पथ संचलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भारत माता व स्वामी विवेकानंद की झांकी भी निकाली गई थी. पथ संचलन का जगह-जगह बाजार में स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई. भारत माता व स्वामी विवेकानंद की झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही.

कोई टिप्पणी नहीं