
उदयपुर के जावर माइंस इलाके में चल रही राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. इस मौके पर फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को हराकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की. 41 वीं मोहनकुमार मंगलम राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हर वर्ष जावरमाइंस में आयोजित होती है, जिसमें देश के नामचीन फुटबॉल टीमें शरीक होती हैं. इस बार भी फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचित करने वाला रहा, जिसमें लखनऊ ने हैदराबाद को 1-0 से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की. दस हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ. समापन के मौके पर अन्तराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मिकी फर्नांडीस भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही.
कोई टिप्पणी नहीं