
प्रदेश में सरकार बदलते ही शासन का व्यवहार भी बदल गया है . ताजा मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी व ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा का है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . वीडियो में दिव्या मदेरणा एक पुलिस अधिकारी को हड़काते दिख रही हैं. दिव्या पुलिस अधिकारी से कह रही हैं कि इलाके में पुलिस वसूली कर रही है, वह बंद कर दीजिए. साथ ही दिव्या पुलिस अधिकारी को यह भी कहती नजर आ रही हैं कि अब सरकार बदल गई है , आप भी बदल जाएं. यह वीडियो ओसियां के उम्मेदनगर इलाके का बताया जा रहा है . दिव्या चुनाव जीतने के बाद पहली बार वहां दौरे पर गई थीं. (रिपोर्ट- ललित)
कोई टिप्पणी नहीं