
राजसमंद जिले में इन दिनों पैंथर की मौत के मामले बढ़ गए हैं. पिछले पांच दिनों में अलग-अलग कारणों से पांच पैंथर मारे जा चुके हैं. बीती रविवार की रात नाथद्वारा थाना क्षेत्र के उपली ओड़न उदयपुर मार्ग पर सड़क पार करता एक पैंथर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों ने पैंथर को लहुलूहान हालत मे हाईवे पर मरा हुआ पाया. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. संभावना यह जतायी जा रही है कि सड़क पार करने के दौरान चोटिल होकर पैंथर सडक किनारे जाकर मर गया. मौके पर पंहुची नाथद्वारा वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर किया गया. लगातार पैंथरों के कुनबे में आती कमी को लेकर वाइल्ड लाईफ लवर और वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है.
कोई टिप्पणी नहीं