
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम हुआ. यहां स्थित सूचना एव जनसम्पर्क कार्यालय में उपभोक्ता सरक्षण मंच द्वारा भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फीता काटकर किया. प्रदर्शनी में जिला उद्योग विभाग, चिकित्सा एंव स्वास्थय विभाग,दुर संचार विभाग, राज्य पथ परिवहन निगम, जन-स्वास्थय एंव अभियांत्रिकी विभाग के अलावा राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा काउंटर खोले गए. जिला कलेक्टर को विभिन्न विभागों के कांऊटरों पर प्रदर्शित उपभोक्ता संरक्षण से संबधित जानकारी के बारे में अवगत करवाया. प्रदर्शनी में बिजली, पानी, टेलिफोन खाद्य पदार्थ मिलावट की जांच सहित माप की जानकारी संबधित विभागीय अधिकारियों ने दी. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ जिला रसद अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व उपभोक्ता उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं