
राजस्थान के जयपुर में आयोजित आठ दिवसीय थिएटर फेस्टिवल का समापन शनिवार को हो गया, फेस्टिवल के आखिरी दिन शहरवासियों के लिए खास रहा, जवाहर कला केंद्र के ओपन एयर थिएटर में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेता मकरंद देशपांडे शहरवासियों से रूबरू हुए. कार्यक्रम के दौरान महेश भट्ट और मकरंद देशपांडे ने 'लाइफ द प्रेगनेंट पॉज़' विषय पर बातचीत की, इस दौरान दोनों ने शहरवासियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को मिटाया, इसके साथ ही दोनों ने अपने फिल्मी और थिएटर के अनुभव को जयपुराइट्स के साथ साझा किया, महेश भट्ट ने कहा कि मैं उन गुरूओं में से नहीं हूं जो शिष्य को गुलाम बनाकर पैरों में बिठाए, वही समारोह में केंद्र के कृष्णायन में स्वाति वशिष्ट निर्देशित नाटक 'जयपुर 1854' रंगायन में राजकुमार रजक निर्देशित नाटक 'निरंतर एकलव्य' और केंद्र के ही ओपन एयर थिएटर में मकरंद देशपांडे के नाटक 'स्पॉट ऑन' का मंचन हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं