
कोटा के इटावा कस्बे के पास लक्ष्मीपुरा गांव में एक तेंदुए ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. तेंदुआ गांव के एक घर में जा घुसा जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. करीब दो घंटे तक गांव के लोग पुलिस और वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे. काफी देर बाद पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को काबू नहीं कर सकी. इसी बीच तेंदुए ने घर से निकल कर दो लोगों पर हमला किया ओर जंगल की ओर भाग निकला. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वनकर्मियों की लेटलतीफी ओर लापरवाही के चलते गांववालों की एक वनकर्मी के साथ हाथापाई भी हो गई. वहीं कुछ देर बाद तेंदुआ वापस लौटा ओर गांव के एक घर में जा घुसा. वन विभाग की टीम तेंदुए को निकालने की कोशिश में जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं