VIDEO आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोलियों के जरिए दिया मतदान का संदेश

बूंदी जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘लोकतंत्र की सरगम' यानी ‘सरगम सप्ताह-कार्यक्रम के चौथे दिन जिला कलक्ट्रेट परिसर में बालिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोलियों के जरिए मतदान का संदेश दिया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा ने रंगोली का निरीक्षण करते हुए उसकी खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदान आवश्यक है. इसलिए आमजन को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. सीईओ एवं स्वीप कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि ‘म्हारो वोट, म्हारो हक’ रंगोली मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सराहनीय प्रयास है.

कोई टिप्पणी नहीं