VIDEO: देखिए, कैसे चोरों ने ध्यान भटकाकर दुकान में की चोरी

राजस्थान के उदयपुर के सज्जन नगर इलाके में दो चोरों ने बड़ी सफाई से विनायक हैंडीक्राफ्ट शॉप पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एक चोर ने जहां सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा, वहीं दूसरे चोर ने शोरूम में रखी चीजों पर हाथ साफ कर लिया. थोड़ी देर में ही दोनों शातिर चोर अपने काम को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गए. दुकान में हुई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शोरूम मालिक नरेश शर्मा ने चोरी का अंदेशा होने पर जब सीसीटीवी चेक किए, तब इन चोरी करने की वारदात सामने आई. दुकान मालिक शर्मा ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. (उदयपुर से सतीश की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं