VIDEO: देसी कट्टा,कारतूस और शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा के बांदीकुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी से 28 पेटी देसी शराब भी बरामद की है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर बांदीकुई थाना पुलिस ने श्यालावास गांव के करीब विशेष नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक वहां एक कार आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने संदेह के आधार पर कार को रुकवाया और जांच की तो उसमें शराब की पेटियां मिली, इसके बाद पुलिस ने आरोपी धनेश मीणा और और रामहेत मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए.

कोई टिप्पणी नहीं