VIDEO: पुलिस ने 43 किलो डोडा-चूरा किया जब्त, दो गिरफ्तार

राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला में पुलिस ने नशे के कारोबार करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 किलो डोडा-पोस्त का चूरा जब्त किया.साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर लिया गया है. एसएचओ संदीप बिश्नोई ने बताया कि शनिवार रात को छत्तरगढ-सूरतगढ़ मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी गाड़ी को रोका गया. गाड़ी में रखें प्लास्टिक थैलों की तलाशी के दौरान उसमें 43 किलो डोडा-पोस्त का चूरा भरा मिला. इस पर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं