
राजस्थान के झुंझुनूं में पीसीपीएनडीटी सेल ने एक कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. दो दिन के रिमांड के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.पकड़े गए शख्स का नाम रवि सिंह है जो झुंझुनूं के भैसावता का निवासी है.रवि सिंह भ्रूण लिंग जांच के चार मामलों में फरार चल रहा था. जिसे सेल ने चौमूं के पास से गिरफ्तार किया. सेल के सीआई उमेश कुमार ने बताया कि रवि सिंह 2012 से इस कारोबार में लगा हुआ है.बता दें कि रवि सिंह ने 6 सालों में कई एजेंट बनाए और हर माह 100 से अधिक भ्रूण लिंग जांच करता है. रवि सिंह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन जमानत पर बाहर आते ही फिर से अपना कारोबार फैला लेता है. आरोपी 2012 में जहां भ्रूण लिंग जांच के लिए 10 हजार रुपए लेता था. वहीं अब उसने दरें बढ़ाकर 50 हजार तक कर दी थी.
कोई टिप्पणी नहीं