Interview: किस मोड़ पर है राजस्थान में दलित राजनीति?

राजस्थान यूनिवर्सिटी और पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे प्रोफेसर श्यामलाल जैदिया से दलित राजनीति पर विशेष बातचीत. जैदिया दलित चिंतक हैं और सजाम शास्त्रिय तरीके से समाज को देखते हैं. मसला चूंकि राजनीति का है इसलिए जैदिया से श्रीपाल शक्तावत बात कर रहे हैं कि दलित राजनीति किस मोड़ पर है? किस तरह से हमारी व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है? और किस तरह से अपनी भूमिका अदा कर सकती है?

कोई टिप्पणी नहीं