जयपुर के लेंस एंड लेडी फोटो' एग्जीबिशन में लगीं 30 महिलाओं के 90 तस्वीरें

जयपुर के जवाहर कला केंद्र की पारिजात आर्ट गैलरी में 'लेंस एंड लेडी फोटो' एग्जीबिशन चल रहा है. इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में देशभर से लगभग 30 महिलाओं के 90 फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया गया है. इनमें महिलाओं की वाइल्ड लाइफ, नेचर, ब्यूटी, फेस्टिव व स्ट्रीट विषयों पर आधारित बेहतरीन फोटो हैं. वीगर मीडिया एंड एजुकेशन की ओर से आयोजित इस एग्जीबिशन के समापन पर बेस्ट फोटोग्राफी के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. इस संस्था के फाउंडर दोजिन अग्रवाल ने बताया कि इस एग्जीबिशन के लिए विभिन्न श्रेणियों में देशभर से ऑनलाइन फोटोग्राफ प्राप्त किए गए थे. जिसमें से बेहतरीत फोटोज को सलेक्ट करके एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं