VIDEO: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने सपरिवार किए खाटूश्याम मंदिर में दर्शन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा सोमवार शाम को सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंचे. पत्नी के साथ पहुंचे गोविंदा ने बाबा श्याम के दर्शन कर देश और परिवार की खुशहाली के लिए मंगल कामनाएं की. इस अवसर पर श्रीश्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनको श्याम दुपट्टा और श्याम प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में आने पर उन्हें शांति का अनुभव होता है. गोविंदा ने कहा कि पहले जब काफी सालों तक उनकी फिल्म नहीं लगी थी, तब वे यहां आये थे, जिसके बाद उनकी फिल्म लगा और चली भी थी. उन्होंने कहा कि एक बार फिर उनकी फिल्म आ रही है, जिसकी सफलता की कामना करने के लिए वे श्याम दरबार में पहुंचे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं