
जयपुर की गांधीनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की है. गांधीनगर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर झालाना कच्ची बस्ती में दबिश दी गई. बस्ती से पुलिस ने जनकराम, राजपाल और पिंटू मीणा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को गांधीनगर से चोरी हुई बाइक्स के साथ संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गांधीनगर, प्रतापनगर, जवाहर सर्किल, सांगानेर, बस्सी, मानसरोवर, शिप्रापथ और मुरलीपुरा से वाहन चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं