
आचार संहिता लगते ही आयकर विभाग ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना शुरू कर दी है. आयकर विभाग ने राजस्थान विधानसभा चुनावों में कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए नए सिरे से टीमों का गठन कर दिया है. विभाग ने राजस्थान के सभी जिलों में आयकर अधिकारी-कर्मचारियों की स्पेशल टीमें बनाई हैं. क्षेत्रीय आयकर मुख्यालय पर एक मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. क्षेत्रीय आयकर मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम की कमान आयकर अपर निदेशक इन्वेस्टिगेशन पृथ्वीराज मीणा को सौंपी गई है. प्रदेशभर की आयकर विभाग की टीमें और मुख्यालय का कंट्रोल रूम, जल, थल, के साथ साथ आसमानी सफर से आने वाले कालेधन पर पैनी नजर रख रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं