पतंजलि ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर बताए

खाजूवाला में पतंजलि योग समिति की ओर से एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवा भारत पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से राष्ट्रीय प्रभारी सचिन भी पहुंचे और युवाओं, महिलाओं व बच्चों को योग की जानकारी दी व योग करवाया. योग समिति की ओर से योग के साथ-साथ पतंजलि में युवाओं को उनके भविष्य एवं रोजगार से संबंधित जानकारी दी गई और कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए पतंजलि में रोजगार व नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इस मौके पर खाजूवाला के बाबा रामदेव पार्क में सुबह से ही युवाओं, महिलाओं व बच्चों की भीड़ उमड़ने लगी थी.

कोई टिप्पणी नहीं