भीलवाड़ा में गैस सिलेंडर के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके लिए भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बरूंदनी में गैस उपभोक्ताओं को उस वक्त आश्चर्य हुआ जब गैस सिलेण्डर पर बड़े- बड़े पोस्टर दिखे. जैसे ही चैक का मन्दिर पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आया, उसके साथ- साथ तहसीलदार नवनंद सिंह भी साथियों सहित आ पहुंचे. तहसीलदार सिंह ने गैस सिलेंडर लेने आए उपभोक्ताओं को ईवीएम मशीन, उसके उपयोग, मतदान और मतदान करने के तरीके पर चर्चा की. रेखा गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ने गैस के उपयोग, सिलेंडर की सुरक्षा की जानकारी देने के बाद सबसे मतदान करने की अपील भी की.

कोई टिप्पणी नहीं