
चूरू जिले के सादुलपुर में कांग्रेस की प्रदेश सचिव कृष्णा पूनिया को काजू की कतलियो से तोला गया. इतना ही नहीं उनका स्वागत महिला कार्यकर्ताओं ने चुनरी ओढ़ाकर दिया. पूनिया के स्वागत में उन्हें कतलियों से तौलने का काम सादुलपुर के वार्ड नंबर 11 व 12 के लोगों ने किया. वहीं पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने उन्हें चुंदरी भी ओढ़ाई. इस अवसर पर कृष्णा पूनिया ने कहा कि वह सादुलपुर को क्राइम सादुलपुर नहीं प्राइम सादुलपुर बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिला झुंझुनूं शिक्षा में नंबर वन है पर पर हमारा क्षेत्र क्राइम में नंबर वन है इसका एक मात्र कारण है कि यहां का नेतृत्व कमजोर है.
कोई टिप्पणी नहीं