श्री गंगानगर में आयोजित हुआ 'ये शाम मस्तानी' कार्यक्रम

'कितने भी तू कर ले सितम, हंस- हंस के सहेंगे हम, ये प्यार ना होगा कम, सनम तेरी कसम' जैसे सदाबहार कालजई गीतों के गायक किशोर कुमार की याद में श्रीगंगानगर में 'ये शाम मस्तानी' कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय कला मंदिर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक गायकों ने किशोर कुमार के सदाबहार गीतों से लोगों को दिल जीता. कार्यक्रम में हरीश अरोड़ा ने कोई रोको ना दीवाने को, रूपम अरोरा ने 'सनम तेरी कसम', प्रदीप शर्मा ने 'दीवाना ले आया है', जतिन ने 'मुस्कुराता हुआ', राज रमण ने 'पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले', हरीश अरोड़ा ने 'प्यार मांगा है तुम्हीं से' जैसे गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र सेतिया व विशिष्ट अतिथि ओ पी वाधवा के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने की.

कोई टिप्पणी नहीं