
सादुलपुर मुख्य बस स्टैंड के नवनिर्माण के लिए नगरपालिका प्रशासन ने छह माह पहले ठेकेदार को काम सौंपा था, दो माह से यह काम पूरी तरह से बंद है. इसके विरोध में रविवार को बस स्टैंड के आसपास के सैकड़ों व्यापारियों ने किसान नेता जगत सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की.बस स्टैंड का निर्माण कार्य बंद होने के कारण बस स्टेैंड पर लोगों का आवागमन बंद है और अधिकांश दुकानदारों के समक्ष रोजी- रोटी का संकट पैदा हो गया है. काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि उन्हें 2 माह से पैसा नहीं मिल है जिसकी वजह से उनकी भी रोजी-रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं और ठेकेदार फोन नहीं उठाता है.
कोई टिप्पणी नहीं