
अलवर जिले के चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गत्ता बनाने की फैक्ट्री में रविवार-सोमवार की रात करीब 3 बजे अचानक आग लग गई. गत्तों में आग पकड़ने के कारण फैक्ट्री की बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी हुई थीं. फैक्ट्री में आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी जगह- जगह गत्तों में आग सुलग रही है और धुआं के गुबार निकल रहे हैं. इसलिए पानी डालने का काम लगातार किया जा रहा है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से आग के कारणों के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है. आग की वजह से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं