
शिक्षानगरी कोटा में मगरमच्छों ने आतंक मचा रखा है. शहर की आवासीय कॉलोनियों में कभी भी मगरमच्छ आ जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार की रात 11 से 1 बजे के बीच पटरीपार क्षेत्र के भदाना इलाके में वन विभाग के कर्मचारियों ने एक साथ दो मगरमच्छ पकड़े. ये दोनों आवासीय कॉलोनी में घुस आए थे. कॉलोनी में मगरमच्छ के आने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया था. बाद में जब मगरमच्छों को पकड़ लिया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली, पकड़े गए दोनों मगरमच्छ 3 से 4 फीट लंबे थे. इधर, वन विभाग ने तीसरा मगरमच्छ बारां रोड स्थित नयानोहरा कॉलोनी से पकड़ा है. जहां पास ही बहने वाली चंद्रलोई नदी से निकलकर करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया था. वन विभाग के पकड़ में आए सभी मगरमच्छ को सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं