
दौसा में भारतीय जनता पार्टी का नवशक्ति बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया . इस बूथ सम्मेलन में दौसा जिला प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा, विधायक शंकर शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा के अलावा भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने 9 संगठनों को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है और इसीलिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 शक्ति बूथ सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2 से 4 नवंबर तक भाजपा की ओर से प्रत्येक बूथ पर विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे. इस दौरान गांव के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ गांव के बुजुर्गों के चरण भी भाजपा कार्यकर्ता स्पर्श करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं