शहर के व्यापारियों के लिए निर्वाचन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर अजमेर निर्वाचन विभाग प्रयासरत है. इसके लिए रोजाना अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है . निर्वाचन विभाग ने इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के व्यापारियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया और उनको भी मतदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही व्यापारियों को अपने परिवार सहित दुकानों पर आने मतदाताओं से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही . कार्यक्रम में भाग ले रहे व्यापारियों ने निर्वाचन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए मतदान करने की शपथ ली और लोगों से भी इसके लिए अपील करने की बात कही .

कोई टिप्पणी नहीं