
सत्तारूढ़ BJP आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में फिर से सत्ता में काबिज होने के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई है. टिकटों के लिए पहले रायशुमारी हुई और अब पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र बनाने में लगी है. बीजेपी मुख्यालय में मंगलवार को चुनावी घोषणा पत्र समिति की तीसरी बैठक हुई जिसमें पार्टी ने सीधे अपने मतदाताओं से भी सुझाव मांगे हैं. इसके लिए फेसबुक, ईमेल, ट्विटर और पत्र के माध्यम से सुझाव दिए जा सकेंगे. बीजेपी को इन माध्यमों से प्रदेश का मतदाता अपने सुझाव 30 अक्टूबर तक दे सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं