उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जयपुर में दिए 5 गुरुमंत्र

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जयपुर में अपने संबोधन में पांच गुरुमंत्र दिए. उन्होंने कहा कि जीवन में मां, जन्मभूमि, मातृभाषा, मातृदेश और गुरु ये पांच विषय ऐसे हैं जिन पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. जीवन में यह सभी आगे बढ़ाने में मददगार होते हैं. नायडू बुधवार को सायपुरा (सांगानेर) स्थित होम्योपैथी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर उपराष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2009 -10 में स्थापित यह विश्वविद्यालय होम्योपैथी शिक्षा और शोध में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभरा है. इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने बीजेपी की पूर्व सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय के लिए वसुंधरा सरकार ने 62 बीघा जमीन दी थी, जिसपर आज यह यूनिवर्सिटी बनी हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं