
कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में दवाओ के लिए अधिकाश काउन्टर बन्द पड़े होने से शुक्रवार को भी हंगामा हो गया. करीब एक घन्टे तक लाइन में खड़ रहने के बाद भी मानपुरा निवासी बुजुर्ग मुरलीधर को दवाई नहीं मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा खडा कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग ने कहा कि दूसरे मरीज को बिना लाइन दवाई दी जा रही है जबकि वो काफी समय से परेशान होने के बाद भी दवाई नहीं दी जा रही है. हाथापाई के हालात बनते देख मौके पर पहुंची नयापुरा पुलिस ने बुजुर्ग को चौकी पर ले जाकर समझाईश की और मामले को शान्त करवाया गया. बुजुर्ग ने दवा काउन्टरकर्मियों और अन्य लोगों पर मारपीट का भी आरोप लगाया. (ओमप्रकाश की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं