जयपुर के हल्दियों के रास्ते में सात दुकानें जलीं

राजधानी जयपुर के हल्दियों के रास्ते में एक कॉम्पलेक्स में आग लगने से करीब सात दुकानें आग की चपेट में आ गईं. मौके पर 16 दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. यह आग कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले पर लगी थी. आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की शुरुआत पहले एक साड़ी की दुकान से हुई थी. आपदा प्रबंधन, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण प्रथम द्रष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इससे कई लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है.

कोई टिप्पणी नहीं