
करौली में नवनिर्मित मातृ- शिशु इकाई में शुक्रवार को एक नवजात की प्रसव के दौरान मौत हो गई. इस मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और चिकित्सा कर्मी से हाथापाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान महिला चिकित्सका कर्मियों से चप्पलों से भी मारपीट की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया. करौली निवासी औरंगजेब ने बताया कि वह पत्नी शमीम को प्रसव के लिए मातृ-शिशु इकाई लेकर पहुंचा था. इस दौरान महिला चिकित्सक अनीता गुप्ता ने प्रसूता को यह कहकर नहीं देखा कि अन्य चिकित्सक आकर देखेंगे. इस दौरान महिला ने बालिका को जन्म दिया. नवजात आधा ही बाहर आ पाई. जिसकी परिजनों ने चिकित्सक से शिकायत की लेकिन उसे किसी ने नहीं देखा और बालिका की मौत हो गई. घटना पर चिकित्सालय के उपनियंत्रक भुवनेश बंसल का कहना है कि नवजात की मौत की शिकायत मिली है. मौके पर आकर देखा है. घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं