VIDEO: पार्थिव महारुद्राभिषेक के उपलक्ष्य में निकलेगी कलश यात्रा

शिव महापुराण कथा समिति की ओर से 11वाहं सामूहिक 251श्री शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को समिति की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में बताया कि 19 अगस्त सुबह 8.30 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें 251 महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर और 251 पुरुष अपने सिर पर पार्थिव शिवलिंग लेकर भजन गाते हुए स्टेच्यू सर्किल होते हुए होटल हवेली पहुंचेंगे. रुद्राभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल का टैंकर और गलता एवं तीर्थराज पुष्कर से जल मंगवाया जाएगा. 251 पार्थिव शिवलिंगों का यजमान दम्पत्तियों द्वारा अभिषेक करवाने के बाद महाआरती की जाएगी. (सतवीर सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं