
डूंगरपुर जिले में करीब एक माह के बाद इन्द्रदेव फिर मेहरबान हुए. शुक्रवार की दोपहर में आसमान में काले बादल छाने के साथ मौसम सुहावना हो गया. उसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ. जिला मुख्यालय सहित आसपुर, सागवाडा, सीमलवाडा और बिछीवाडा उपखंड में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. वही उसके बाद देर शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा. इधर कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने से खेत लबालब हो गए. वही जलाशयों में भी पानी की आवक शुरू हो गई. अच्छी बारिश से पिछले सप्ताह भर से उमस और गर्मी झेल रहे लोगों को रहत भी मिली है.
कोई टिप्पणी नहीं