VIDEO: जयपुर के जलमहल के पास देखी गई विशालकाय छिपकली

पर्यटकों से अटे रहने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक टूरिस्ट स्पॉट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशालकाय छिपकली नजर आ रही है. यह वीडियो जलमहल का है और यहां मानसागर झील की पाल के किनारे छिपकली घूमती नजर आ रही है. यह वीडियो करीब 35-40 दिन पुराना बताया जा रहा है. वन्य जीव विशेषज्ञ के अनुसार इस तरह की छिपकली अक्सर जंगल में रहता है लेकिन बारिश के मौसम में पानी भराव के चलते कभी-कभी रिहायशी इलाकों में भी आ जाता है, हालांकि यह ज़हरीला नहीं होता.

कोई टिप्पणी नहीं