
पर्यटकों से अटे रहने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक टूरिस्ट स्पॉट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशालकाय छिपकली नजर आ रही है. यह वीडियो जलमहल का है और यहां मानसागर झील की पाल के किनारे छिपकली घूमती नजर आ रही है. यह वीडियो करीब 35-40 दिन पुराना बताया जा रहा है. वन्य जीव विशेषज्ञ के अनुसार इस तरह की छिपकली अक्सर जंगल में रहता है लेकिन बारिश के मौसम में पानी भराव के चलते कभी-कभी रिहायशी इलाकों में भी आ जाता है, हालांकि यह ज़हरीला नहीं होता.
कोई टिप्पणी नहीं