VIDEO: जांगिड़ समाज की पहल, शहर में निशुल्क बांटे हेलमेट

जोधपुर में विश्वकर्मा जांगिड़ युवा शक्ति की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखी पहल की गई. समाज पदाधिकारियों ने शहर के नई सड़क चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर पांच दर्जन लोगों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया. बाइक सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादतर मौतें सिर में चोट लगने से होती हैं. दुपहिया वाहन चालकों को को निशुल्क हेलमेट देकर उनको के यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया. वहीं यातायात पुलिस ने भी आमजन को आयोजन में यातायात नियमों की जानकारी देकर लोगों को जागरू किया. (ललित सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं