VIDEO: हाथियों ने केक काटकर मनाया विश्व हाथी दिवस

हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. गजराज यानी हाथी का भारतीय संस्कृति में खास महत्व है. गुलाबी नगरी जयपुर से भी हाथियों का पुराना नाता है. ऐसे में राजधानी के हाथी गांव में विश्व हाथी दिवस खास अंदाज में मनाया गया. हाथी गांव में हाथियों ने केक काटकर हाथी दिवस मनाया और महावतों ने भी हाथियों को फलों की खास दावत दी. ऑल इंडिया कैप्टिव एलिफैंट वेलफयेर फेडरेशन की ओर से मनाए गए इस खास दिन के पीछे मकसद ये था कि गुलाबी नगरी जयपुर में हाथियों को महावत के खास जुड़ाव को बढ़ावा मिले और साथ ही हाथियों के संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके. हाथी दिवस समारोह का जायजा लिया संवाददाता अरबाज अहमद ने.

कोई टिप्पणी नहीं