
इन दिनों हरियाली तीज की चारों तरफ धूम है. इस अवसर पर चुरू में महिलाओं ने चौधरी अतिथि गृह में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रंग बिरंगे पोशाकों में खूब डांडिया खेला. कार्यक्रम में महिलाओं, नवविवाहितों व युवतियों ने सावन माह की हरियाली तीज के मौके पर गणेश वंदना कर अमर सुहाग की कामना की. इस मौके पर शहर भर से आई महिलाओं व युवतियों ने आया रे सावन आया अपने संग हरियाली लाया जैसी गीत पर डांडिया नृत्य की कीं. शाम चार बजे शुरू हुए कार्यक्रम में करीब सात बजे तक डांडिया की खनक गुंजती रही.
कोई टिप्पणी नहीं