
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धौलपुर से उदयपुर और कांकरोली भेजे जा रहे मिलावटी मावे की खेप पकड़ी है. आगरा के रास्ते 6 हजार किलो मिलावटी मावा बस के जरिए भिजवाया जा रहा था, जिससे बनी मिठाई को रक्षाबंधन पर बेचा जाना था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मोती डूंगरी थाना पुलिस ने रूटीन कार्रवाई के दौरान बस रोकी. बस में मावे की बड़ी खेप मिलने पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया. टीम ने प्रारंभिक जांच की तो मावा दूषित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मावे के 6 सैंपल लिए हैं और इसे नष्ट कराया है.
कोई टिप्पणी नहीं