
देश को आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बूंदी में आजादी की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. आजाद पार्क में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह और पूर्व विधायक पूनम गोयल ने इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ शहीद रामकल्याण स्मारक पर पहुंच कर संपन्न हुआ. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकले मशाल जुलूस में शामिल हुए पीसीसी सचिव भरत शर्मा सहीत कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथो में तिरंगा झंडा और मशाल लेकर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं