भीलवाड़ा में मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण

देश के 72 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बुधवार को भीलवाड़ा के सुखाडिया स्टेडियम में मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर लालाराम घुघरवाल ने राज्‍यपाल का संदेश भी पढ़ा. समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. जिलास्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 28 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. जिसमें कई छात्र-छात्राओं, खिलाडिया को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्‍टर शुचि त्‍यागी, पुलिस अधीक्षक डॉ.रामेश्‍वर सिंह, यूआईटी चैयरमैन गोपाल खण्‍डेलवाल, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा व नगर परिषद सभापति ललिता समदानी सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं