हनुमानगढ़ में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने किया झंडारोहण

हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह यहां के राजकीय एनएमपीजी महाविद्यालय में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रशासन के स्तर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 55 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया. समारोह में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, पंजाबी व राजस्थानी लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति दी.

कोई टिप्पणी नहीं