
स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को स्वच्छता शंखनाद रैली का आयोजन किया गया. दौसा के जिला परिषद से रवाना हुई इस स्वच्छता शंखनाद रैली को उप जिला कलेक्टर गोवर्धन लाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एसडीएम शर्मा ने शंख बजाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अभी पूरा दौसा जिला खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. पूरा राजस्थान भी ओडीएफ होने वाला है. ऐसे में लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की जाए और जो लोग आज भी आदत से मजबूर होकर खुले में शौच जा रहे हैं, उन्हें जागरूक कर शौचालय को उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए. जिला परिषद से रवाना हुई इस स्वच्छता शंखनाद रैली में सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. यह रैली जिला परिषद से सोमनाथ महादेव मंदिर तक पहुंची. इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में स्वच्छता संबंधी तख्तियां लेकर आमजन को स्वच्छ रहने का संदेश दिया.
कोई टिप्पणी नहीं