राजलदेसर में कांग्रेस नेताओं ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि

पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठ राजलदेसर के कांग्रेस नेताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. राजलदेसर नगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्य बाजार में सार्वजनिक स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर राजनीति में एक नया संदेश दिया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि देश ने एक महान राष्ट्रनेता को खो दिया. वाजपेयी आजादी के बाद देश की प्रगति के साक्षी और इसे स्पष्ट रूप से रेखांकित करने वाले राजनेता थे. विचारधाराओं की लड़ाई में कभी भी उन्होंने देश की आर्थिक मजबूती और प्रगति पर सवाल खड़े नहीं किए. वे राजनेता, कवि, पत्रकार व प्रखरवक्ता थे. इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सामाजिक संस्थाओं व व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं