
जैसलमेर में शुक्रवार को हुई बारिश ने तीन महिलाओं की जान ले ली. पांच अन्य महिलाएं घायल हो गईं. मामला जैसलमेर के ब्रह्मसर गांव के पास का है, जहां शुक्रवार की शाम की बारिश के बाद एक नाले में गाड़ी के बहने से गाड़ी में सवार 8 महिलाऐं पानी में बह गई. इनमें से 5 महिलाओं ने तो पास ही एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचा ली मगर तीन अन्य महिलाओं की तकदीर ने उनका साथ नहीं दिया, जिससे उनकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलेक्टर ओम कसेरा, एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी व गोताखोर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पेड़ से लटकी पांचों महिलाओं को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया . बाद में पानी में बहे तीन महिलाओं के शवों को भी बाहर निकाल लिया गया. पांच महिलाओं को भी अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं