
राजसमंद के भीम थानाक्षेत्र के समेलिया गांव मे एक कालबेलिया परिवार की झुग्गी-झोपडियों में गांव वालों ने आग लगा दी . इस मामले में समेलिया पंचायत के एक वार्डपंच सहित सौ लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इन लोगों को कालबेलिया परिवार का बस्ती के पास रहना इतना नागवार गुजरा की उन्होने शुक्रवार की रात उनका अधजला सामान भी पास के एक एनिकट मे फेंक दिया. परिवार के दस लोगों के साथ मारपीट कर उनके कपड़े तक फाड़ दिए. पीड़ित परिवार ने भीम थाने पर अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बेघर हुए कालबेलिया परिवार को प्रशासन ने बारिश के चलते अस्थायी आवास में ठहराने की व्यवस्था की है. पुलिस ने पीड़ित परिवार का भीम सीएससी मे मेडिकल भी करवाया है और आरोपियों की तलाश मे जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं